[4 Year Integrated Course] [B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.] Eligibility : - 10+2
General Instructions
(2 Year Course) [B.Ed.] Eligibility : - Graduation Post Graduation
Office Phone No: 0744-2471156
Mobile- 6367026526
Email ID: ptet2024@vmou.ac.in
Address : VARDHMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY, KOTA
RAWATBHATA ROAD, KOTA-324010, RAJASTHAN (INDIA)
=================================
HELP LINE | 8742005833, 8742005303 |
ICICI BANK :
| 8169219014 |
♦ Subject Combination For PTET-2024
===============================
⇒ जिन अभ्यर्थियों को Anywhere in Rajasthan में कॉलेज आवंटित हुआ है और अभ्यर्थी किसी भी कारण से उक्त आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेने का इच्छुक नहीं है तो वे अभ्यर्थी अभी शुल्क जमा नहीं करें एवं द्वितीय काउंसलिंग में भाग लेवें । शुल्क रू. 22,000/- जमा नहीं करने पर वर्तमान में आवंटित महाविद्यालय को निरस्त कर दिया जायेगा।
⇒ For B Tech students – आपको काउंसलिंग के समय सम्बंधित विश्वविद्यालय द्वारा जारी ‘Specialization in Science and Mathematics’ का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा अन्यथा आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।
बी. टेक. डिग्री धारक अभ्यर्थियों की योग्यता के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण -:
बी. टेक. डिग्री धारक अभ्यर्थियों को NCTE Regulations, 2014, APPENDIX-4 Bachelor of education programme leading to Bachelor of Education (B.Ed.) degree पृष्ठ संख्या-114, बिंदु संख्या 3.2 (a) के अनुसार आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है । इस बिंदु में उल्लेखित है कि Bachelor’s in Engineering or Technology with specialization in Science and Mathematics with 55% marks योग्यताधारी अभ्यर्थी Bachelor of education programme हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय specialization in Science and Mathematics का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा । विद्यालय शिक्षा के दो विषयों में स्नातकोत्तर डिग्रीधारी बी. टेक. अभ्यर्थी भी Bachelor of education programme हेतु आवेदन कर सकते हैं।