BiographyLatest News
Narendra Modi Biography In Hindi || नरेंद्र मोदी का इतिहास ||
modi history || Narendra Modi History || Narendar modi ka jivn prichy ||
नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय (Narendra Modi Biography In Hindi )
नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय (Narendra Modi Biography In Hindi ):-
(Narendra Modi Biography In Hindi ) नरेंद्र मोदी जी ऐसी शख्सियत हैं जो की देश हो या विदेश हो सभी जगह प्रसिद्ध है मोदी जी हमारे देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं सन 2014 और फिर 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मोदी जी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की मानो पूरे देश में मोदी लहर छा गई है अधिकतर भारतीय मोदी जी पर पूर्ण विश्वास रखे हैं कि वह उन्हें उज्जवल भविष्य देंगे स्वतंत्रता के बाद ऐसी जीत हासिल करने वाली यह भारत के पहले प्रधानमंत्री बने लगातार दूसरी बार मोदी जी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आए हैं | प्रधानमंत्री बनने के पहले से लेकर आज तक कई महत्वपूर्ण कार्य किए हालांकि मोदी जी बहुत से विवादों में भी गिरे हुए पाए गए हैं लेकिन इनकी नीतियों की हमेशा प्रशंसा की जाती रही है मोदी जी ने अपने जीवन में क्या-क्या महत्वपूर्ण कार्य किए हैं उनका अब तक का जीवन कैसा रहा है यह सभी बातें आज इस पोस्ट में हम करेंगे |Modi History.
नरेंद्र मोदी जी का जन्म एवं परिचय :-
क्रम संख्या | परिचय बिंदु | परिचय |
1 | पूरा नाम | नरेंद्र दामोदरदास मोदी |
2 | अन्य नाम | मोदी जी नमो चौकीदार |
3 | पैसा | राजनेता |
4 | राजनीतिक पार्टी | भारतीय जनता पार्टी ![]() |
5 | जन्मतिथि | 17 सितंबर 1950 |
6 | उम्र |
68 साल |
7 | जन्म स्थान | वडनगर, मुंबई स्टेट( वर्तमान में गुजरात) भारत |
8 | राष्ट्रीयता | भारतीय |
9 | गृह नगर | वडनगर गुजरात भारत |
11 | धर्म व जाति | हिंदू, मोद घांची ( ओबीसी) |
12 | वर्तमान पता | 7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली |
13 | ब्लड ग्रुप | A+ |
14 | वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
15 | शैक्षणिक योग्यता | पॉलिटिकल साइंस में b.a. में |
16 | कद | 5 फुट 7 इंच |
17 | वजन | स्वतंत्र किलोग्राम |
18 | बालों का रंग | सफेद |
19 | भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वेतन | ₹160000 प्रति माह और अन्य भत्ते |
20 | नेटवर्क | 2.28 करोड रुपए |
21 | वाहन | इनके नाम पर कोई वाहन रजिस्टर्ड नहीं है |
22 | अब तक प्रधानमंत्री बने | दो बार |
23 | प्रथम बार प्रधानमंत्री बने | 2014 |
नरेंद्र मोदी जी का शुरुआती जीवन:-
नरेंद्र मोदी जी का जन्म गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले के छोटे टाउन वडनगर में हुआ | जब इनका जन्म हुआ था तब यह मुंबई में थे | किंतु अब वर्तमान में यह गुजरात में स्थित है | नरेंद्र मोदी जी के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी| इनके पिता एक सड़क व्यापारी | जिन्होंने अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए काफी संघर्ष किया था | मोदी जी की माता एक ग्रहणी महिला है | मोदी जी ने अपने बचपन में अपने परिवार के आज समर्थन करने के लिए अपने भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन में और फिर बस टर्मिनल में चाय भी बेची | नरेंद्र मोदी जी ने अपने बचपन में काफी घटनाएं और बाधाओं का सामना किया था | लेकिन अपने चरित्र और साहस की ताकत से उन्होंने सभी चुनौतियों को अवसर में बदल दिया इस तरह से इनका शुरवाती जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ था |
नरेंद्र मोदी जी के परिवार का परिचय:-
क्रम संख्या | सदस्य का नाम | सदस्य का नाम |
1 | पिता का नाम | स्वर्गीय श्री दामोदरदास मूलचंद मोदी |
2 | माता का नाम | हीराबेन |
3 | भाइयों के नाम | सोमामोदी, अमृत मोदी, पहलाद मोदी, पंकज मोदी |
4 | बहन का नाम | वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी |
5 | पत्नी का नाम | जशोदाबेन चिमनलाल मोदी |
नरेंद्र मोदी के परिवार की जानकारी:-
नरेंद्र मोदी जी का परिवार – मोघं – घांची-तेली समुदाय से हैं जो कि भारत सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में रखा जाता है | नरेंद्र मोदी जी अपने माता पिता की तीसरी संतान है | मोदी जी के सबसे बड़े भाई सोमा मोदी हैं, जिनकी उम्र वर्तमान में 75 वर्ष है, वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रह चुके हैं | इनके दूसरे बड़े भाई अमृत मोदी एक मशीन ऑपरेटर हैं, जिनकी उम्र 70 साल है| इसके बाद मोदी जी के दो छोटे भाई हैं, एक पहलाद मोदी जो अहमदाबाद में एक दुकान चलाते हैं एवं दूसरे पंकज मोदी जी जोकि गांधीनगर में सूचना विभाग में एक कलर के रूप में कार्यरत हैं |
श्री नरेंद्र मोदी जी का विवाह :-
मोदी जी का विवाह घांची समुदाय की परंपराओं के अनुसार 18 साल की उम्र में संघ 1968 में जशोदाबेन चिमनलाल के साथ हुआ | रिपोर्ट के अनुसार कहां गया है कि मोदी जी का अपनी पत्नी से तलाक नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी वे दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए | मोदी जी की पत्नी जशोदाबेन गुजरात के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्य किया करती थी, जो कि अब रिटायर हो चुकी है |
नरेंद्र मोदी जी की शिक्षाएं शुरुआती करियर:-
- नरेंद्र मोदी जी की शुरुआती शिक्षा वडनगर की स्थानीय स्कूल से पूरी हुई, उन्होंने वहां संघ 1967 तक अपनी हायर सेकेंडरी तक पढ़ाई पूरी कर ली थी | उसके बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने अपना घर छोड़ दिया और फिर उन्होंने पूरे भारत में भ्रमण कर विविध संस्कृत |
- इसके लिए मोदी जी ने उत्तर भारत में स्थित ऋषिकेश | उत्तर पूर्व के हिस्सों में दौरा करने के 2 साल बाद भी भारत लौटे | इस तरह से मोदी जी ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ साल तक अपनी आगे की पढ़ाई नहीं की |
- फिर मोदी जी ने सन 1978 में अपने उच्च शिक्षा के लिए भारत के दिल्ली यूनिवर्सिटी में उसके बाद अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, वहां उन्होंने राजनीति विज्ञान में कर्म स्नातक स्नातकोत्तर |
एक बार मोदी जी के एक शिक्षक ने बताया था, कि मोदी जी पढ़ाई में सामान्य थे किंतु व पुस्तकालय में ज्यादातर अपना समय बिताया करते थे उनकी वाद विवाद की |
नरेंद्र मोदी जी के राजनीतिक कैरियर की शुरुआत ( Narendra Modi’s Starting Political Career ):-
- अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बाद मोदी जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल होकर फुल टाइम प्रचारक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ( आर एस एस) जो कि एक हिंदू राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है में शामिल होने के लिए अहमदाबाद गए थे |
- संग 1975- 77 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान राष्ट्रीय समय सेवक संघ में प्रतिबंध लगा दिया गया था | जिसके कारण मोदी जी को उस समय अंडर ग्राउंड होने के लिए मजबूर होना पड़ा एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए भेष बदलकर यात्रा की|
- आपातकाल के विरोध में मोदी जी काफी सक्रिय रहते थे | उन्होंने उस समय सरकार का विरोध करने के लिए पर्चे के वितरण सहित कई तरह के हथकंडे| इससे उनका प्रबंध किए, संगठनात्मक और लीडरशिप कौशल सामने आया|
- इसके बाद नरेंद्र मोदी राजनीति कार्यकर्ताओं के रूप में राजनीति में शामिल हो गये इन्होंने आर एस एस में लेखन का काम सौंपा गया था |
- सन 1985 में आर एस एस द्वारा मोदी जी ने भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी पार्टी में सम्मिलित होने के बारे में सोचा , और सन 1987 में नरेंद्र मोदी जी पूरी तरह से बीजेपी में शामिल हो गए और पहली बार उन्होंने अहमदाबाद नगर पालिका चुनाव में भाजपा के अभियान को व्यवस्थित करने में मदद की इस में भाजपा की जीत हुई थी |
श्री नरेंद्र मोदी जी का राजनीतिक कैरियर:-
- सन 1987 में नरेंद्र मोदी जी का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद रैंक के माध्यम से तेजी से उदय हुआ, क्योंकि वह बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति थे | उन्होंने व्यवसाय , छोटे सरकारी एवं हिंदू मूल्यों के निजीकरण को बढ़ावा दिया| इसी साल उन्हें पार्टी के गुजरात ब्रांच के महासचिव के रूप में चुना गया था|
- संग 1990 में एलके आडवाणी जी की अयोध्या रथ यात्रा के संचालन में मदद करने के बाद पार्टी के भीतर मोदी जी की क्षमताओं को मान्यता मिली जो उनका पहला राष्ट्रीय स्तर का राजनीतिक कार्य बन गया था |
- उसके बाद सन् 1991 में मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा हुई | मोदी जी ने संघ 1990 में गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद गुजरात में भाजपा की उपस्थिति को मजबूत करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी |
- सन 1995 के चुनाव में पार्टी ने 121 सीटें जीती, जिससे गुजरात में पहली बार भाजपा की सरकार बनी और पार्टी थोड़े समय के लिए सत्ता सितंबर 1996 में समाप्त हो गई |
- सन 1995 में मोदी जी को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में गतिविधियों को संभालने के लिए भाजपा का राष्ट्रीय सचिव चुना गया और वे नई दिल्ली में स्थानांतरित हो गए |
- सन 1998 में जब भाजपा में अंतर से विवाद चल रहा था, तब मोदी जी ने उस दौरान भाजपा की चुनाव जीत का मार्ग प्रशस्त किया, जिस से विवादों को सुलझाने में सफलता पूर्वक मदद मिली |
- इसके बाद इसी साल मोदी जी महासचिव नियुक्त किए गए, इस पद में वे सन् 2001 तक कार्य थे| उस दौरान मोदी जी को विभिन्न राज्यों में पार्टी संगठन को फिर से लाने की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाने का श्रेय दिया गया था |
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी :-
- नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार सन् 2001 में विधानसभा चुनाव लड़ा और राजकोट में 2 में से 1 सीट जीती | जिसके बाद भी गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए | दरअसल उस समय केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य खराब हो गया था और दूसरी तरफ उपचुनाव में भाजपा राज्य की कुछ विधानसभा सीटें हार गई थी | जिसके बाद बीजेपी की राष्ट्रीय लीडरशिप केशुभाई पटेल के हाथ से लेकर मोदी जी को थमा दी गई थी और उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार सौंपा गया |
- अक्टूबर सन 2001 को मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की इसके बाद उनकी एक के बाद एक जीत निश्चित होती चली गई |
- सबसे पहले उन्होंने 24 फरवरी 2002 में राजकोट के द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव जीता | उन्होंने कांग्रेस के अश्विन मेहता को 14728 वोटों से हराया था |
सन 2002 में गुजरात दंगे में नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चिट (2002 Gujarat riots):-
नरेंद्र मोदी जी के उपचुनाव जीतने के 3 दिन बाद गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा की बहुत बड़ी घटना हुई, जिसके परिणाम स्वरुप 58 लोगों की हत्या कर दी गई थी | क्योंकि उस समय गोधरा के पास सैकड़ों यात्रियों से भरी एक ट्रेन में जिसमें ज्यादातर हिंदू यात्री थे| उसमें आग लगा दी गई थी | इस घटना से मुस्लिमों के विरोध में यह घटना हुई थी | जिससे यह पूरे गुजरात में फैल गई और गुजरात में सांप्रदायिक रूप से दंगे होने लगे इन दंगों में लगभग 900 से 2000 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी |
उस दौरान राज्य में मोदी जी की सरकार थी जिसके कारण उन पर इस दंगे को फैलाने का आरोप लगाया गया था | मोदी जी पर लगाए गए आरोप के चलते उन पर चारों तरफ से दबाव बढ़ गया था | जिसके कारण उन्हें अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था | इसलिए मोदी जी का उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यकाल केवल कुछ महीनों का ही था | फिर सन 2009 में इससे संबंधित सुप्रीम कोर्ट ने एक दल बनाया जो कि इस मामले की जांच करने के लिए बनाया गया था, इस दल का नाम एच आई टी था | इस दल ने पूरी तरह से जांच करने के बाद सन 2010 में सुप्रीम कोर्ट को एक रिपोर्ट पेश की जिसमें मोदी जी को इस मामले में ग्रीन सिग्नल दे दिया गया था | सन 2013 में एक जांच दल के ऊपर आरोप लगाया गया कि उन्होंने मोदी जी के खिलाफ मिले सबूतों को छिपाया है |
दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में:-
जब मोदी जी को कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई , तो उन्हें फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया और मोदी जी के दोबारा गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य के विकास के लिए कार्य करने शुरू कर दिए | इससे राज्य में काफी परिवर्तन भी आए, उन्होंने गुजरात राज्य में टेक्नोलॉजी और वित्तीय पार्क्स का निर्माण किया | सन 2007 में मोदी जी ने वाइब्रेट गुजरात शिखर सम्मेलन में गुजरात में ₹6600 की रियल एस्टेट निवेश 14 पर हस्ताक्षर किए | इसके बाद इस साल जुलाई में नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री के रूप में लगातार 2063 दिन पूरे कर लिए थे, जिसके चलते उन्होंने सबसे अधिक दिनों तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया |
तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में:-
मोदी जी का यह रिकॉर्ड आगे भी कायम रहा सन 2007 में गुजरात विधानसभा चुनाव में मोदी जी ने दोबारा जीत हासिल की और वहां की तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गए | इस कार्यकाल के दौरान मोदी जी ने राज्य में आर्थिक विकास के बारे में अधिक ध्यान दिया और साथ ही निजी करण पर ध्यान भी केंद्रित किया | उन्होंने भारत को आकार देने के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में अपनी नीतियों को प्रोत्साहित किया | मोदी जी के मुख्यमंत्री बनने की इस कार्यकाल में गुजरात में कृषि विकास की दर में काफी वृद्धि हुई थी और इसकी वर्दी इतनी थी कि यह भारत के अन्य राज्यों की तुलना में काफी विकासशील राज्य बन गया था | मोदी जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई की व्यवस्था की जिससे कृषि को बढ़ाने में मदद मिली | सन 2011 से 2012 के बीच में मोदी जी ने गुजरात में सद्भावना/ गुडविल मिशन शुरू किया, जो कि राज्य में मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने के लिए शुरू किया गया था | मोदी जी ने कई उपवास भी की है और उनका मानना था कि यह कदम गुजरात की शांति एकता और सद्भावना का माहौल को और अधिक मजबूत करेगा |
चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में:-
सन 2012 में मोदी जी का तीसरी बार मुख्यमंत्री का कार्यकाल समाप्त हो गया और इस साल फिर से गुजरात में विधानसभा चुनाव आयोजित हुए और हर साल की तरह इस साल भी मोदी जी ने ही जीत हासिल की और उन्हें चौथी बार भी गुजरात के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के लिए नियुक्त कर दिया गया |
इसलिए नरेंद्र मोदी जी समृद्धि और विकास लाने का श्रेय दिया गया | इसके चलते गुजरात सरकार के प्रमुख रूप में उस दौरान मोदी जी ने एक शिक्षण संस्था के रूप में अपनी पहचान बना ली थी उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था की तेजी से विकास के लिए भी श्रेय दिया जाता है इसके अलावा मोदी जी को उनका और उनकी पार्टी के चुनावी प्रदेश में सबसे आगे रखा गया क्योंकि वह नए केवल पार्टी के सबसे प्रतिभाशाली नेता थे बल्कि उनके अंदर प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में भी प्रतिभा थी| हालांकि कुछ लोगों का मानना था कि राज्य लोगों के विकास शिक्षा पोषण और गरीबी मिटाने में बहुत अच्छी रैंक, लेकिन फिर भी उनके कार्यों एंव उनकी नीतियों के कारण लोग उन्हें पसंद करते थे |
नरेंद्र मोदी जी के सन 2014 के आम चुनाव में भूमिका (Narendra Modi’s Role in General Election 2014 ):-
- नरेंद्र मोदी जी की चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के 1 साल बाद जून में उन्हें भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया और वे इस तरह से सन 2014 में होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में दिखाई दिए, जिसके चलते मोदी जी को अपना गुजरात का मुख्यमंत्री पद त्यागना पड़ा हालांकि उस दौरान लालकृष्ण आडवाणी जी के साथ बीजेपी के कुछ सदस्यों ने इस चीज का विरोध किया था | किंतु फिर भी मोदी जी ने उस दौरान वाराणसी और वडोदरा दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी और आने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अपनी जगह बना ली थी |
- इस चुनाव के दौरान मोदी जी ने पूरे देश में लगभग 437 चुनावी रैलियां की इन रैलियों में मोदी जी ने कई सारे मुद्दों को जनता के सामने रखा जिससे जनता ने प्रभावित होकर बीजेपी को वोट दिए और फिर सन 2014 के लोकसभा चुनाव या आम चुनाव में बीजेपी की जीत एक ऐतिहासिक जीत बन गई थी | इस साल बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के आधार पर 543 में से 282 सीटें अपने नाम की और इस तरह से नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री रूप में एक नया चेहरा बन गए |
नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में:-
सन 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल हुई थी और यह जीत हासिल दिलाने में नरेंद्र मोदी जी का बहुत बड़ा योगदान था इस कारण क्योंकि जनता भी उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती थी और बीजेपी पार्टी ने भी यह फैसला लिया कि मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाया जाए क्योंकि यह जनता की मांग है और जनता की मांग या इच्छा को पूरी करते हुए 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की और इस तरह से भी देश के 14वें प्रधानमंत्री नियुक्त हो गए नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लोगों को उनसे काफी उम्मीदें होने लगी और प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी ने भारत में कई विकास कार्य किए उन्होंने विदेशी व्यवसाय को भारतीय निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया मोदी जी ने विभिन्न नियमों और इन्फेक्शन लागू किए जिससे कि व्यवसाय अधिक और आसानी से मोदी जी ने सामाजिक कल्याण कार्यक्रम खर्चा किया और स्वास्थ्य सेवाओं की तरफ अधिक ध्यान केंद्रित किया इसके अलावा मोदी जी ने हिंदुत्व रक्षा एवं शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए भी काफी कार्य किए हैं | मोदी जी अपने कार्यकाल के दौरान जनता के हित में काफी कार्य किए और देश में काले धन पर रोक लगाने के लिए काफी अहम फैसले भी किए जैसे नोटबंदी उनका सबसे बड़ा देश में काला धन को मिटाने के लिए था हालाँकि इस तरह के फैसले से शुरुआती दौर में जनता ने विरोध किया क्योंकि काफी परेशानी हो रही थी और लोगों को बैंक में पैसे जुटाने के लिए लाइन में लगना पड़ता था लेकिन फिर भी काफी ऐसे कार्य किए जिसे जनता खुश भी हुई है और अपने भारत देश की एक पहचान विश्व में बनी है मोदी जी के योगदान से | मोदी जी के द्वारा किए गए देश के विकास के कार्यों के कारण जनता एक बार फिर खुश हुई और मोदी जी भी चाहते थे कि वह जनता से 5 साल और मांग रहे हैं ताकि 5 साल में वह और कुछ जनता के लिए और देश के लिए कर सके इसलिए जनता खुश होकर मोदी जी को एक बार पुन: प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती थी और वह अब यानी 2019 में वह समय आ गया था जिसमें जनता की इच्छा थी कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी को एक बार और चुना जाए और मौका दिया जाए |
लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने:-
2019 लोकसभा चुनाव में मोदी जी की प्रथम फिर छाया रहा मोदी क्रांति ने दूसरे दलों को बहुत पीछे छोड़ दिया नरेंद्र मोदी जी के पूर्ण बहुमत के साथ 303 सीटें प्राप्त कर अभूतपूर्व जीत हुई भारत के इतिहास में पहली बार किसी नेता ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ इतनी बड़ी जीत हासिल की है भारत की जनता ने इस बार अपना प्रधानमंत्री खुद चुना है और सब ने मोदी जी पर पूर्ण विश्वास दिखाया है मोदी जी लहर कहो या मोदी क्रांति इस बार भारत के लोकसभा चुनाव पूरी दुनिया में छाए रहे हैं मोदी जी की वाईफाई चारों और थी नरेंद्र मोदी जी के पिछले 5 सालों के काम से जनता बहुत ही खुश थी जिसके चलते जनता ने उन्हें एक बार और मौका देना चाहती थी और भारत के लिए लोगों को मोदी जी से बहुत उम्मीद है | मोदी जी ने कहा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास, विजय भारत मोदी जी ने इस जीत को बीजेपी कार्यकर्ताओं को मेहनत का फल बताया है |
मोदी जी को देश की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री इसलिए भी बनाना चाहती थी क्योंकि इनके पूर्व कार्यकाल में विदेशो में भारत की एक अलग पहचान बन गई थी जैसे अभी थोड़े दिनों के पहले ही बात करें तो पाकिस्तान के साथ जो सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी उसमें मोदी का बड़ा फैसला था और मोदी जी के आदेश पर ही इतना बड़ा फैसला देश की जो आर्मी है वह ले पाई थी और तुरंत पाकिस्तान पर कार्रवाई कर सर्जिकल स्ट्राइक में पकड़े गए अभिनव बिंद्रा को अगले 24 घंटों में भारत वापस लेकर आ गए थे इस कारण भी जनता बड़ी खुश रही थी और वह चाहती थी कि इस प्रकार के फैसले तुरंत लेने वाला हर कोई व्यक्ति नहीं हो सकता इसलिए मोदी जी को एक बार देश की कमान सोंपी जाए ताकि देश का भी विकास हो और विश्व में भी अपनी एक पहचान बन सके क्योंकि पहले भारत देश विश्व का गुरु कहलाता था और इस बार भी भारत है उसी रास्ते पर निकल रहा है जो पहले विश्व गुरु के नाम से जाना जाता था और आने वाले कुछ समय में विश्व गुरु के रूप में जाना जाएगा |
मोदी जी द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनाएं (Narendra Modi Famous Schems):-
Narendar modi biography in hindi
- स्वच्छ भारत अभियान :- यह अभियान भारत में बड़े स्तर पर शुरू किया गया | इस अभियान के अंतर्गत देश में समरसता और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों शौचालय का निर्माण किया गया | इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा देश की गरीब जनता को फ्री में इन शौचालयों का निर्माण करवाने के लिए कुछ सहायता राशि प्रदान की जा रही है |
- प्रधानमंत्री जन धन योजना:- यह योजना देश के किसानों के बैंकों में खाता खुलवाने के लिए शुरू की गई थी जिसके तहत किसानों को मुफ्त में खाते खोले गए किसानों को दी जाने वाली सहायता उनके बैंक खाते में जमा की गई | इस जन धन योजना के माध्यम से किसानों को सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे बयान या सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में आने लगी इससे जनता को काफी सहूलियत मिली और बिचौलियों का जो बीच में व्यापार चलता था वह भी खत्म हो गया |
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना:- इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को सम्मान देते हुए उन्हें एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान किए गए | देश में जो गरीब परिवार की महिलाएं जिनको लकड़ी के चूल्हे से जो परेशानी होती थी उस परेशानी से मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की और इस योजना के तहत इस प्रकार की गरीब परिवार की महिलाओं को गैस सिलेंडर फ्री में प्रदान किया गया |
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना:- इस योजना के तहत फसलों के अच्छी तरह से सिंचाई हो सके एवं कृषि कार्यों को बेहतर दिशा मिल सके इसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई |
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना:- इस योजना में फसल के लिए किसानों को बीमा प्रदान किया गया था कि यदि उनकी फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब या नष्ट हो जाए तो उन्हें बीमा का पैसा मिल सके |
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना:- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को कौशल के विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने की सुविधा दी गई और यह प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क था इसके लिए जगह-जगह प्रधानमंत्री कौशल कौशल विकास सर्जन करने के लिए सेंटर खोले गए |
- मेक इन इंडिया :- प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता में आने के बाद कुछ बहुत ही आम अभियान चले उन्हीं में से एक है मेक इन इंडिया अभियान था जिसके तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्रोत्साहित कर उनके विकास के लिए कार्य किए गए | विदेशी कंपनियों को भारत में बुलाया गया और जो भी उत्पाद भारत में निर्माण होता था उनपर मेक इन इंडिया लिखा जाता था इससे कई बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिला और देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग भी देश के निवासियों को मिलने लग गया |
- गरीब कल्याण योजना :- इस योजना के तहत गरीबों के कल्याण उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान के लिए काफी कार्य किए गए |
- सुकन्या समृद्धि योजना:- इस योजना को शुरू करने का प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य छोटी बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना था | जिन माता पिता के परिवार में यदि कोई लड़की पैदा होती है तो उसके लिए मामूली राशि जमा करवाकर और एक निश्चित समय तय होने जब बच्ची 18 साल की आयु पूर्ण कर लेती है उसके समय उसकी जो बैंक में राशि जमा हुई है वह मिल जाएगी |
- प्रधानमंत्री आवास योजना :- इस योजना के अंतर्गत गरीबों को क़िस्तों के आधार पर खुद का घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई | जिन परिवारों की आर्थिक सहायता बिल्कुल ही कमजोर है उनके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की इससे जो गरीब परिवार है वह सरकार से पैसे उधार लेकर अपना जो मकान है वह बना सकता है इस योजना से गरीब परिवार को काफी सहायता मिली |
- डिजिटल इंडिया प्रोग्राम :- प्रधानमंत्री जी ने इस प्रोग्राम को शुरू कर देश में अर्थव्यवस्था को डिजिटल करने के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिए अपील की |
इस तरह से नरेंद्र मोदी जी ने अपने आप के कार्यकाल में और भी कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं अभियान जैसे नमामि गंगे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सर्व शिक्षा अभियान, स्टैंड अप इंडिया आदि चलाएं जो की पूरी तरह से देश के विकास के लिए थे |
नरेंद्र मोदी जी के मुख्य कार्य (Major Work of Narendra modi ):-
गुजरात के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री दोनों के रूप में मोदी जी ने कई सारे महत्वपूर्ण फैसले लिए एवं इनके कार्यकाल में लिए गए कुछ फैसलों की जानकारी इस प्रकार है –
- भूमि जल संरक्षण प्रोजेक्ट :- गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शासन के दौरान सरकार ने भूमि जल संरक्षण प्रोजेक्ट के निर्माण का समर्थन किया इससे बीटी कॉटन की खेती में मदद मिली, जिससे नलकूपों से सिंचाई की जा सकती थी| इस तरह से गुजरात बीटी कॉटन का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया |
- नोटबंदी:- प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान मोदी जी ने नोटबंदी जैसा बहुत ही अहम फैसला लिया जिसके तहत मोदी जी ने 500 1000 के पुराने नोट बंद कर दिए इसके स्थान पर दो हजार 500 के नोट जारी किए यह मोदी जी द्वारा लाया गया इतिहासिक फैसला था | नोटबंदी करना यह फैसला लेना प्रधानमंत्री का यह उद्देश्य था कि देश में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाना और जो भी काला धन है उसको खत्म करना |
- जीएसटी:- मोदी जी का एक सबसे बड़ा और अहम कार्य जीएसटी यानी गुड एंड सर्विस टैक्स, था | नरेंद्र मोदी जी ने नोट बंदी करने के बाद देश में जितने भी टैक्स लगाए जाते थे उन्हें एक साथ सम्मिलित कर दिया और एक टैक्स जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू किया अब जो वस्तु का निर्माता हो या कोई नियोक्ता हो या फिर कोई खरीदने वाला हो इन सब को अलग अलग टैक्स नहीं देना पड़ेगा इन सब के स्थान पर केवल एक ही टैक्स लगेगा जिसका नाम जीएसटी रखा गया |
- सर्जिकल स्ट्राइक :- नरेंद्र मोदी जी ने 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना के साथ मिलकर सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला लिया और अचानक पाकिस्तान की सीमा में घुसकर वहां के आंतकवादियों के ठिकानो को नष्ट किए थे इसके बावजूद ताजा स्ट्राइक हुई थी जिसे एयर स्ट्राइक कहा गया जो 2019 में फरवरी में हुए पुलवामा हमले के बाद देश की सभी सुरक्षाबलों को पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी प्रकार का एक्शन लेने के लिए खुली छूट दे दी जो कि बहुत बड़ा ऐलान था इसके बाद फरवरी में ही हवाई सेना द्वारा एयर स्ट्राइक की गई थी|
ऊपर दिए हुए मुख्य कार्यों के अलावा प्रधानमंत्री जी खाते में आने वाले कुछ अन्य कार्य जैसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत, गुजरात में स्टैचू ऑफ लिबर्टी का निर्माण, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण आदि भी है| इसके अलावा विदेशी निवेश के साथ मिलकर भारत में बुलेट ट्रेन लाने जैसे कार्यों में भी मोदी जी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है इन सभी के साथ ही मोदी जी ने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने और दुनिया के अन्य देशों के साथ संबंधों को सुधारने के लिए बहुत बड़ा संकल्प भी दिखाया है |
सरकारी जॉब की जानकारी के लिय यंहा क्लिक करे
नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धियां (Narendra Modi’s Awards and Achievements ):-
विश्व के सबसे पसंदीदा और चाहने वाले श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने अब तक के जीवन में निम्नलिखित उपलब्धियां हासिल की हैं
- सन 2007 में इंडिया टुडे मैगजीन द्वारा किए गए एक सर्वे में मोदी जी को देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया था |
- सन 2009 में एफडी में जिनमें उन्हें एफडीआई पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार के एशियाई विजेता के रूप में सम्मानित किया गया |
- इसके बाद मार्च सन 2012 में जारी टाइम्स एशिया एडिशन के कवर पेज पर मोदी जी की फोटो छापी गई थी |
- सन 2014 में मोदी जी का नाम फोर्ब्स मैगजीन में दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 15 स्थान पर रहा इसी साल टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा दुनिया के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों में भी मोदी जी का नाम सूचीबद्ध किया गया था |
- सन 2015 में ब्लू ब्लैक मार्केट मैगजीन में मोदी जी का नाम दुनिया में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में था और साथ ही इन्हें इसी साल टाइम है इंटरनेट ट्विटर और फेसबुक पर सबसे प्रभावशाली लोगों में दूसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले राजनेता के रूप में नामित किया गया था |
- सन 2016 में मोदी जी का नाम टाइम के पाठक विजेता के रूप में घोषित किया गया था |
- वर्ष 2016 में ही अप्रैल माह की 3 तारीख को मोदी जी को सऊदी अरबिया का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार अब्दुल्लाजीज – अल- सऊद के आदेश पर दिया गया था एवं 4 जून को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार घाजी आमिर अमानुल्लाह खान के राज्य आदेश पर दिया गया था |
- साल 2014, 15 एवं 2017 में भी मोदी जी का नाम टाइम मैगजीन में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल था एवं सन 2015. 2016 एवं 2018 को फोर्ब्स मैगजीन में भी दुनिया के 9 सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल किया गया था |
- 10 फरवरी सन 2018 में इन्हें विदेशी डिग्री ट्रीस के लिए पहले इस टाइम का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पहले स्ट्राइन राज्य के ग्रेड कोलार के साथ सम्मानित किया गया था |
- साल 2018 में ही 24 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और ग्लोबल आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी के योगदान के लिए उन्हें सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था |
- इस साल 22 फरवरी सन 2019 को मोदी जी ने प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार 2018 प्राप्त किया और साथ ही मोदी जी का नाम दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करने के लिए इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया है |
इस तरह से मोदी जी ने अपने मुख्यमंत्री बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने के बाद तक के कार्यकाल में काफी सारी उपलब्धि अपने नाम की है और वह आगे भी इसी तरह से करते रहेंगे |
नरेंद्र मोदी जी विवाद एवं आलोचनाओं में (Narendra Modi in Controversy):-
- सन 2002 में हुए गुजरात दंगों में मोदी जी के कैरियर का सबसे बड़ा विवाद था जिसके तहत आलोचकों का कहना था कि मोदी जी इस दंगे को भड़काने के पीछे मास्टर हैं|
- सन 2002 में तीस्ता सीतलवाड़ ने गुलबर्ग सोसायटी में अपनी पति की हत्या के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया था |
- नरेंद्र मोदी जी का नाम इशरत जहां के फेक एनकाउंटर के लिए भी आया था उन्हें इसके लिए जिम्मेदार फहराया था |
- नरेंद्र मोदी जी के विवाह की स्थिति को लेकर भी आलोचकों द्वारा आलोचना की गई |
- गुजरात दंगे में क्योंकि मोदी जी का नाम सामने आया था इसके चलते यूनाइटेड स्टेट का कैंसिल कर दिया गया था |
- सन 2015 में नरेंद्र मोदी जी ने 10 लाख की कीमत का एक सूट पहना था जिसमें उनका नाम नरेंद्र मोदी लिखा हुआ था इसके लिए आलोचकों द्वारा उनकी काफी आलोचना की गई थी |
- 10 अगस्त 2018 में भारतीय संसद में पहली बार ऐसा हुआ था कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी को राज्यसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया राज्यसभा के उपाध्यक्ष के रूप में नारायण सिंह के चुनाव के बाद अपने भाषण में हरिवंश को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के बीच में था |
नरेंद्र मोदी जी की पसंद और नापसंद:-
श्री नरेंद्र मोदी जी खाना शाहकारी है वे शाहकारी खाने को पसंद करते है | उनकी पसंदीदा आदत साहित्य में और योग करने में एवं पढ़ने मे है | नरेंद्र मोदी जी का पसंदीदा राजनेता “श्री श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेई” हैं | और इनके पसंदीदा नेता “श्री मोहनदास करमचंद गांधी एवं स्वामी विवेकानंद” हैं |
नरेंद्र मोदी जी की प्रमुख किताबें व रचनाएं:-
नरेंद्र मोदी जी ने अपने जीवन में अब तक के जीवन काल में काफी रचनाएं कर चुके हैं उनमें से कुछ महत्वपूर्ण रचनाएं मैं यहां आपको आपकी जानकारी के लिए बता रहा हूं इसमें ज्योतिपुंज, ए बोर्ड ऑफ लव, प्रेम तीर्थ, केलवे ते केलवानी, साक्षी भाव, सामाजिक समरसता आदि महत्वपूर्ण रचनाएं हैं |
नरेंद्र मोदी जी के ऊपर लिखी गई कुछ प्रमुख किताबें :-
श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर और उससे संबंधित काफी लेखको ने इनके ऊपर काफी रचनाएं और किताबें लिखी हैं जिनमें से प्रमुख हैं-
- नरेंद्र मोदी ए पॉलीटिकल बायोग्राफी– श्री एनडी मरीनोर द्वारा लिखित |
- सेंटर स्टेज: इनसाइड द नरेंद्र मोदी मॉडल ऑफ गवर्नेंस – श्री उदय महुरकर द्वारा लिखित |
- मोदी: मेकिंग ऑफ ए प्राइम मिनिस्टर: लीडरशिप, शासन एवं प्रदर्शन – श्री विविन फर्नांडीस |
- द मैन ऑफ द मोमेंट: नरेंद्र मोदी– श्री एम कमाथ एवं कालिंदी रंदेरी |
- द नमो स्टोरी: ए पॉलीटिकल लाइफ – श्री किंग्सुक नाग |
- नरेंद्र मोदी: द गेम चेंजर– श्री सुदेश वर्मा |
श्री नरेंद्र मोदी जी की रोचक जानकारियां :-
- बचपन में मोदी जी भारतीय आर्मी में शामिल होना चाहते थे और उन्होंने सैनिक स्कूल में शामिल होने के लिए कोशिश भी की लेकिन विधि स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वे सैनिक स्कूल में दाखिला नहीं ले सके और अपनी आर्मी में शामिल होने वाली इच्छा उनकी रह गई | मोदी जी को कहां पता था कि एक दिन वह देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं इसीलिए वह देश की आर्मी में शामिल नहीं हो सके |
- 17 साल की उम्र में मोदी जी ने अपना घर छोड़ दिया था और वे भारत के अलग-अलग हिस्सों में यात्राएं करने के लिए गए | वह गुरुओं की शरण में रहकर अपनी शुरुआती जो पढ़ाई है वह पूरी की \
- प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपना आधिकारिक निवास अपने किसी भी परिवार के सदस्य साथ सांझा नहीं किया |
- उन्होंने यूनाइटेड स्टेट में इमेज मैनेजमेंट एवं पब्लिक रिलेशन पर 3 महीने का कोर्स किया था |
- मोदी जी स्वामी विवेकानंद जी को बहुत मानते थे वे उनके महान अनुयाई थे |
- बराक ओबामा के बाद नरेंद्र मोदी जी ट्विटर पर दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा फ्लोर वाले नेता है इनके लगभग 12 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर हैं बराक ओबामा दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त भी हैं|
- नरेंद्र मोदी जी सन 2010 में जब गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य थे तब गुजरात दुनिया का दूसरा सबसे अच्छा राज्य के रूप में उभरा था |
- मोदी जी ने अपने 13 साल के गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान 1 दिन भी छुट्टी नहीं ली थी \
- नरेंद्र मोदी जी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इंस्टाग्राम में सक्रिय रहते हैं इसके चलते भारत के नेता माना जाता है |
- मोदी जी हमेशा हिंदी भाषा में फिर चाहे वह कोई आकाश में अवसर हो या अधिकारिक दस्तावेज हो |
- सन 2016 में लंदन की मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में मोदी जी का एक वैक्स स्टैचूबनाया गया है |
- मोदी जी दिन में केवल 5 घंटे या उससे कम ही सोते हैं |
- नरेंद्र मोदी जी असल जीवन में बहुत धार्मिक हैं और वे हर साल नवरात्रि के दौरान पूरे 9 दिन उपवास करते हैं भले ही वे यात्रा ही क्यों ना कर रहे हो |
- मोदी जी को उनकी ड्रेस में बहुत स्टाइलिश होने के लिए जाना जाता है उन्हें पारंपरिक भारतीय पोशाक काफी पसंद है |
नरेंद्र मोदी जी के सुविचार (N arendra Modi Quoties):-
- एक बार जब हम यह तय कर लेते हैं कि हमें कुछ करना है तो हम मिलो आगे जा सकते हैं |
- हममें से सभी के पास अच्छे और बुरे दोनों गुण हैं जो लोग अच्छे गुणों पर ध्यान केंद्रित करते हुए लोग सफल होते हैं |
- बंदूक के साथ आप पृथ्वी को लाल बना सकते हैं लेकिन यदि आपके पास है ले तो आप पृथ्वी को हरा बना सकते हैं |
- हर किसी में सपने देखने की शक्ति होती है लेकिन सपनों को संकल्पों में बदलना चाहिए, कभी किसी विचार को मरने नहीं देना चाहिए |
- मंगल मिशन की सफलता के बाद कोई भी भारत के युवाओं पर सवाल नहीं उठा सकता है सब कुछ सब देसी है |
श्रमिक कार्ड कैसे बनाये जानने के लिय ये पोस्ट जरुर पढ़े यंहा क्लिक करे
नरेंद्र मोदी जी हमारे देश के ऐसी हस्ती हैं जिन्हें लोग कभी नहीं भूल सकते हैं और साल 2019 के आम चुनाव में मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं उम्मीद करते हैं कि एक बार फिर से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री के रूप में देश का विकास करेंगे और देश के विशिष्ट पहचान दिलाने में अपनी भूमिका निभाएंगे|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बायोपिक फिल्म “नमो” का रिव्यू:-
कुछ समय पहले की बात की जाए तो हमारे देश के 13वें प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी की बायो फिल्म बनी थी जो काफी विवादित होने की वजह से ज्यादा नहीं चल पाई और अब हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की बायोपिक आने वाली है | मनीष भाई पिक का नाम नमो रखा गया है चलिए बात करते हैं नमो के बारे में और उसकी कहानी के बारे में |
फिल्म नमो की कहानी :-
इस फिल्म की कहानी नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर आधारित है कि वह कैसे प्रधानमंत्री बने एवं प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने किस तरह से देश को संभाला इस फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर 20 मार्च 2019 को रिलीज किया गया है इस फिल्म के ट्रेलर के अनुसार प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के कार्यकाल में लगे आपातकाल के समय नरेंद्र मोदी जी की क्या भूमिका थी यह भी इस फिल्म में दिखाया जा रहा है |
फिल्म नमो रिलीज की तारीख –
फिल्म नमो की रिलीज तारीख की घोषणा वैसे तो 5 अप्रैल 2019 निश्चित की गई थी किंतु अब इस फिल्म को लोकसभा चुनाव के बाद 24 मई 2019 को रिलीज किया गया है चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा एनएसयूआई गोवा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने का दावा किया था और कहा कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता है |
फिल्म नमो के कास्ट और क्रू मेंबर-
फिल्म में मुख्य किरदार यानी नरेंद्र मोदी जी के रूप में अभिनेता विवेक ओबरॉय नजर आने वाले हैं | इसके साथ ही वे इस फिल्म के को राइटर भी है | इस फिल्म में विवेक ओबरॉय का पहला लुक जनवरी 2019 में रिलीज किया गया था | इस फिल्म में नरेंद्र मोदी जी के किरदार के लिए चयनित किया गया था किंतु उन्होंने इस प्रोजेक्ट से करने से मना कर दिया था इस फिल्म को 24 मई 2019 में रिलीज किया जाना है जिसमें हिंदी अंग्रेजी दोनों शामिल है इस फिल्म में विवेक ओबरॉय के अलावा के रूप में मनोज जोशी अमित शाह के रूप में और इंदिरा गांधी जी के किरदार में नजर आने वाले हैं |
फिल्म के क्रू मेंबर की बात करें तो फिल्मों का निर्देशन कुमार द्वारा किया गया है इस फिल्म को सुरेश ओबरॉय और आनंद पंडित जी द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है इसके अलावा इस फिल्म में हर्षलिंबाचिया , अनिरुद्ध चावला और विवेक ओबराय ने लेखन किया है |
इस फिल्म के रिलीज होने के बाद भारत के देशवासियों की मोदी जी के प्रति क्या प्रतिक्रिया होती है यह तो देखना काफी दिलचस्प होगा |
तो साथियों यह तो थी मोदी जी के ऊपर उनके जीवन की आज तक की जो गाथा और इसके अलावा भी मोदी जी की तारीफ में कुछ लिखा जाए तो वह काफी कम है मैंने मेरी जितनी सोच और जो मैंने सुना है देखा है और जो पढ़ा है वो बातें मैंने आपके साथ शेयर की है और मेरी भाषा में उनको शेयर किया है | क्योंकि काफी मेरे जो साथी हैं उन्होंने यह कई बार मेरे को बोला कि सर अपनी वेबसाइट राजगुरु जी पर भी मोदी जी के बारे में कुछ ऐसी पोस्ट डाले ताकि लोग जुड़े और मोदी जी के बारे में आप की वेबसाइट पर आकर लोग पढ़े तो इसलिए मैंने यह जो नरेंद्र मोदी जी की बायोग्राफी के बारे में आपको बताया है | साथियों मुझे कमेंट करके जरूर बताना कि आज तक मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वह वास्तव में सही किया है और क्या अपने कार्यो के कारण ही देश की जनता का प्रिय नेता बने है , और देश के नहीं अपितु विदेशों के भी ही वह प्रिय नेता बन गए हैं | अगर आपको इस तरह से किसी अन्य व्यक्तियों की बायोग्राफी के बारे में पढ़ना है तो आप मुझे कमेंट करें ताकि मैं नए-नए व्यक्तियों के बारे में बायोग्राफी लेकर आऊ और जिससे आपको मैं जानकारी देता रहा हूं आप मुझे कमेंट करेंगे तो मैं अगली पोस्ट में इसी प्रकार की रोचक जानकारी आपक तक पहुंचात रहूँगा | धन्यवाद |
good information sir