
BSTC 2019 Rajasthan Online Application form
bstc 2019 online form ,राजस्थान बीएसटीसी 2019 (rajasthan bstc online form) के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2019 से शुरू होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की पहले राजस्थान बीएसटीसी 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च 2019 से 10 अप्रैल 2019 तक चलनी थी लेकिन अब आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2019 से शुरू होगी। इस साल बीएसटीसी 2019 राजस्थान की जिम्मेदारी राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग को सौंप दी गई है। पिछले साल राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवारा ने किया था। उम्मीदवारों को राजस्थान बीएसटीसी के लिए एक लिखित परीक्षा से गुजरना होता है। और ये लिखित परीक्षा 26 मई 2019 को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी | जिसकी सुचना आपको अपने मोबाइल या समचार पत्रों के माध्यम से मिल जाएगी |
यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जो प्राइमरी 1 से 5 तक कक्षा में छात्रों को पढ़ना चाहते हैं। छात्रों की राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 600 अंको के लिए सवाल पूछे जाते है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाता है। उम्मीदवारों को बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। यह परीक्षा राज्य स्तर पर ली जाती है। जो उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा को पास करते है उन उम्मीदवारों को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाता है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उम्मीदवरों को राजस्थान बीएसटीसी 2019 की पूरी जानकारी देने वाले है। आइये फिर नीचे राजस्थान बीएसटीसी 2019 की विस्तार से चर्चा करते हैं।
राजस्थान बीएसटीसी आवेदन फॉर्म 2019 BSTC 2019 Rajasthan Online Application form
राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ बाहरवीं कक्षा पास होना चाहिए। एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग को शैक्षिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षण वर्ग को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवार नीचे टेबल के अनुसार राजस्थान बीएसटीसी आवेदन फॉर्म 2019 की महत्वपूर्ण तारीखें और योग्यता देंख सकते है —
GOVERNMENT OF RAJASTHAN ELEMENTARY EDUCATION BSTC ONLINE APPLICATION FORM 2019 (D.LEd.) |
||||
WWW.RAJGURUJI.COM
|
||||
MOST IMPORTANT DATES | FORM FEE DETAILS | |||
Application Start: 18 Mar 2019
Last Date For Registration: 10 April 2019 Last Date For Fee Pay: 08 Apr 2019 Last Date For Final Submit: 10 April 2019 |
General/OBC/SC / ST: 400/ – (D.L.ED. Gen.)
General/OBC/SC / ST: 450/ – (D.L.ED. Sanskrit+Gen) |
|||
FEE PAYMENT MODE | ||||
Pay application fee through net banking, credit card , charging mode, debit card only. | ||||
ELIGIBILITY | ||||
12th Pass any Board | 12th Class appearing Students can be apply. | |||
Passing Marks % | Gen- 50%, OBC/ST/SC/DIS/WID- 45% | |||
Official Website | http://education.rajasthan.gov.in/ | |||
AGE LIMIT | 28 YEARS As on 01 Jul 2019 | |||
MOST IMPORTANT LINKS | ||||
APPLY ONLINE | Click Here | |||
CANDIDATES LOGIN | Click Here | |||
DOWNLOAD ADVERTISEMENT | Hindi —->>> Click Here | |||
OFFICIAL WEBSITE | Click Here | |||
WWW.RAJGURUJI.COM |
राजस्थान बीएसटीसी 2019 के लिए आवेदन कैसे करें (bstc 2019 application form)
हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ स्टेप बताएंगे। इस स्टेप को फॉलो करके उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी 2019 के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार bstcadmissions.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी राजस्थान बीएसटीसी 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें।
- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले bstcadmissions.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को बीएसटीसी ऑनलाइन एप्लीकेशन क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। फिर आपको अपना नाम, कोर्स नाम सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करन होगा। उम्मीदवारों की कलर फोटो अधिकतम 100 केबी और वहीं सिग्नेचर अधिकतम 50 केबी की होनी चाहिए।
- फिर उम्मीदवारों को अपनी एजुकेशन जानकारी दर्ज करनी होगी। आप अपनी डेट ऑफ बर्थ दसवीं के मार्कशीट के अनुसार भरें। सब जानकारी भरने के बाद उम्मीदवारों को सबमिट का बटन दबाना है।
- उम्मीदवार को आखिरी में अपनी फीस भरनी होगी। आपको बता दें कि बिना फीस के आवेदन फॉर्म को पूर्ण नहीं मना जायेगा।
श्रमिक या मजदुर कार्ड कैसे बनाये ? श्रमिक डायरी बनाने की संपूर्ण जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे ——
श्रमिक कार्ड के लिए यंहा क्लिक करे
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले ध्यान में रखने योग्य बाते :—-
- फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जायेंगे | ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे |
- काउंसलिंग के समय उम्मीदवार के पास निर्धारित योग्यता होनी चाहिए |
- अंग विकार (गूंगा , बहरा, दोनों हाथ/पैर का नहीं होना ) वाले उम्मीदवार आवेदन ना करे |
कुछ अन्य मुख्य बाते :——-
साथियों ये तो फॉर्म और फॉर्म भरने से सम्बन्धित कुछ मुख्य बाते हमने हमारी पोस्ट में की है | अगर आपको ये ऑनलाइन फॉर्म भरना है तो इसके लिए आप मेरे द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया का विडियो भी देख सकते है की कैसे हम ऑनलाइन फॉर्म भरे | इसका लिंक मै निचे दे रहा हूँ | आप मेरे YouTube चैनल पर जाकर एजुकेशन और सरकारी योजनाओं से जुडी हर प्रकार की जानकारी ले सकते है | मैंने एजुकेशन से जुड़े हर प्रकार दे विडियो मेरे चैनल पर समय – समय पर अपलोड करता रहता हूँ | मेरे YouTube चैनल पर जाने के लिए यंहा क्लिक करे ———-Click Here
ऑनलाइन फॉर्म भरने के विडियो देखने के लिए यंहा क्लिक करे :—
NOTE: —–
यद्यपि इस पोस्ट में पूर्णत सावधानी बर्ती गई है फिर भी विभागीय दिशा निर्देश मान्ये होंगे | वोभागीय वेबसाइट मैंने उप्पर पोस्ट में पहले ही दे चूका हूँ |
दोस्तों यदि इस पोस्ट के बारे में आपके और कोई सवाल हैं तो आप मुझे कमेंट करे | मै आपकी पूरी हेल्प करने की कोशिश करुगा |
very good informatin sir